सभी प्रकार के पूजन, दोष निवारण एवं मांगलिक कार्य हेतु संपर्क करे
कम खर्च में विधि पूर्वक कालसर्प दोष, मंगल दोष, अर्क ( कुम्भ) विवाह, नवग्रह जप शांति, गुरु चांडाल दोष, अंगारक दोष, महामृत्युजंय अनुष्ठान, शिव अभिषेक, बगलामुखी अनुष्ठान, ऋण मुक्ति अनुष्ठान हेतु संपर्क करे. उज्जैन में 25 हजार से भी ज्यादा पूजा पाठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान करवाने का व्यापक अनुभव।


आचार्य पंडित अनिल शर्मा
मैं आचार्य पंडित अनिल शर्मा महाकाल की नगरी उज्जैन (अवंतिका तीर्थ) में स्थित श्री वेद कृपा ज्योतिष एवं अनुष्ठान केंद्र के माध्यम से वर्षों से वैदिक पूजा-पाठ, कर्मकांड और ज्योतिषीय परामर्श की सेवा प्रदान कर रहा हूँ।
हमारी सेवाएँ
कालसर्प दोष निवारण पूजा
मंगल दोष, गुरु चांडाल दोष, अंगारक दोष शांति
महामृत्युंजय जाप एवं शिव अभिषेक
चंडी पाठ (नवचंडी एवं शतचंडी) अनुष्ठान
वास्तु दोष निवारण एवं गृह प्रवेश पूजा
व्यापारिक बाधा निवारण पूजा
नवग्रह शांति जाप एवं अनुष्ठान
ऋण मुक्ति अनुष्ठान एवं बगलामुखी साधना
शादी-विवाह, कुम्भ (अर्क) विवाह, संतान प्राप्ति एवं अन्य विशेष पूजाएँ
सभी प्रकार के शुभ कार्यों हेतु वैदिक मुहूर्त निर्धारण
15+
वर्षों का अनुभव
25000+
सफल पूजा एवं अनुष्ठान
4000+
कुंडली विश्लेषण
हमारी सेवाएँ
उज्जैन में शुद्ध वैदिक पद्धति द्वारा ऋण मुक्ति अनुष्ठान (Debt Relief Anushthan), काल सर्प दोष पूजा उज्जैन (Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain), मंगल दोष पूजा उज्जैन (Mangal Dosh Puja Ujjain), अर्क (कुंभ) विवाह (Ark Kumbh Vivah), नवग्रह दोष शांति पूजा (Navgrah Dosh Shanti Puja), गुरु चांडाल दोष (Guru Chandal Dosh), अंगारक दोष (Angarak Dosh), महामृत्युंजय जाप उज्जैन (Mahamrityunjay Jaap Ujjain) और रुद्राभिषेक पूजा (Rudrabhishek Puja) कराएं। सभी अनुष्ठान अनुभवी आचार्यों द्वारा विधि-विधान से संपन्न किए जाते हैं।
हमारे श्रद्धालुओं के अनुभव (Testimonials)
हमारी काल सर्प दोष पूजा, मंगल दोष निवारण, महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक पूजा और अन्य अनुष्ठानों से हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिला है। उज्जैन में शुद्ध वैदिक पद्धति से कराई गई इन पूजाओं से भक्तों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
मैंने उज्जैन में काल सर्प दोष पूजा करवाई और उसके बाद मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हुईं और पारिवारिक सुख-शांति बढ़ी। यहाँ के आचार्य जी बहुत अनुभवी हैं और पूजन पूरी विधि-विधान से करवाते हैं। मैं अत्यधिक संतुष्ट हूँ।

संतोष गुप्ता, इंदौर
⭐⭐⭐⭐⭐
मुझे मंगल दोष पूजा करानी थी और सही मार्गदर्शन की तलाश थी। आचार्य अनिल शर्मा जी ने मुझे उचित उपाय बताए और विधिपूर्वक अनुष्ठान संपन्न कराया। शादी में आ रही समस्याएं दूर हुईं और अब मैं सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हूँ। उज्जैन में सबसे श्रेष्ठ पूजा सेवा यही है!

प्रियंका शर्मा, भोपाल
⭐⭐⭐⭐⭐
मैंने महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक पूजा करवाई, जिससे मेरे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में बहुत सुधार हुआ। पूजा की विधि पूरी तरह से शास्त्र सम्मत थी और माहौल दिव्य अनुभव देने वाला था। जो भी अपने जीवन में शांति और उन्नति चाहते हैं, उन्हें यहाँ जरूर आना चाहिए।

रवि त्रिपाठी, वाराणसी
⭐⭐⭐⭐⭐